Tech News: अब गर्मियों में नहीं सताएगा बिजली बिल , आज ही घर ले आएं ये सस्ता AC

डीएन ब्यूरो

Haier ने भारतीय गर्मियों को ध्यान में रखते हुए नया एयर कंडीशनर लॉन्च किया है। Haier के इस नए AC की क्या खासियत है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Haier ने लॉन्च किया AI AC
Haier ने लॉन्च किया AI AC


नई दिल्ली: गर्मियां आ चुकी हैं, इस बार मार्च में पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इसे देखकर लग रहा है कि इस बार गर्मी कहर बरपाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए Haier ने नया AC लॉन्च किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह नया AC न सिर्फ आपको ठंडक देगा बल्कि आपकी बिजली की खपत भी कम करेगा।

Haier ने पेश किया नया एसी

Haier ने AI संचालित एयर कंडीशनर की नई रेंज पेश की है। इन नए एयर कंडीशनर को उपयोगकर्ताओं को बेहतर कूलिंग और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें | Tech News: Mac Users सावधान! ये नया फिशिंग कैंपेन कर सकता है हमला, जानिए कैसे करें बचाव

इनमें AI क्लाइमेट कंट्रोल फीचर शामिल है जो उपयोगकर्ता की आदतों के अनुसार तापमान को स्वचालित रूप से सेट करता है, जिससे आपकी बिजली की खपत कम होगी और कूलिंग का अनुभव और भी सुखद हो जाएगा।

AI क्लाइमेट कंट्रोल फीचर कैसे काम करता है? 

पारंपरिक एसी में आपको तापमान खुद ही सेट करना पड़ता है, लेकिन हायर के नए AI आधारित एसी में स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है। यह सिस्टम यूजर की आदतों और आस-पास के तापमान के आधार पर कमरे का तापमान अपने आप सेट कर देता है, जिससे आपका बिजली बिल कम हो जाता है और आपको बेहतरीन कूलिंग मिलती है।

इसके साथ ही नई रेंज में इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे यूजर आसानी से रोजाना, हफ्ते में या महीने में बिजली की खपत को ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Gmail ने पेश किया नया सर्च फीचर, मिलेगी ये सुविधा, जानिये Google का नया ऐलान

भारतीय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकसित

हाई यूज के दौरान भी बिजली बिल कम करने की सुविधा के साथ, हायर एसी में AI ECO मोड भी है। यह मोड ऊर्जा की खपत को कम करने और आरामदायक तापमान बनाए रखने के लिए कूलिंग आउटपुट को स्वचालित रूप से नियंत्रित करता है।

इसके अलावा, हायर ने इन एयर कंडीशनर को भारतीय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है, जो गर्म जलवायु में भी बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं।  










संबंधित समाचार