एनएसए डोभाल ने मॉरीशस में सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में क्षेत्रीय समूह कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के महत्व को रेखांकित किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में क्षेत्रीय समूह कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने मॉरीशस में सीएससी की छठी एनएसए-स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें |
एनएसए अजीत डोभाल ने भारतीय अफसरों को धमकाने वाले तत्वों को दी ये सख्त चेतावनी
भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका, सीएससी के सदस्य देश हैं। बांग्लादेश और सेशेल्स सीएससी में पर्यवेक्षक हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत, मॉरीशस और श्रीलंका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ-साथ सेशेल्स और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों ने आज मॉरीशस में सीएससी की छठी एनएसए-स्तरीय बैठक में भाग लिया।’’
यह भी पढ़ें |
एनएसए अजीत डोभाल की यात्रा के दौरान दिखा ड्रोन, यूपी के युवक के खिलाफ केस, जानिये पूरा मामला
इसने कहा, ‘‘अपने संबोधन में, एनएसए अजीत डोभाल ने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में सीएससी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और सहयोग के विभिन्न स्तरों के तहत निरंतर जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। सदस्यों ने 2024 के लिए गतिविधियों के रोडमैप पर भी सहमति व्यक्त की।’’
समझा जाता है कि बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्यों और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों की समीक्षा की गई।