सुरक्षा गार्ड की हत्या करके जेल से भागा एनएससीएन (के) का उग्रवादी पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एनएससीएन (के) के निकी सूमी नीत गुट के एक उग्रवादी रॉकसेन होमचा को असम राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

उग्रवादी (फाइल)
उग्रवादी (फाइल)


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एनएससीएन (के) के निकी सूमी नीत गुट के एक उग्रवादी रॉकसेन होमचा को असम राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

होमचा एक अन्य उग्रवादी के साथ तिरप जिले की खोंसा जेल से एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करके फरार हो गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य कार्यबल (एसटीएफ), असम राइफल्स और सीआरपीएफ के एक दल ने विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर तक तलाशी अभियान के बाद होमचा को सोमवार सुबह जिले के बोगापानी स्थित एक इमारत से पकड़ा।

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि एक अन्य आरोपी टीप्टू किटन्या की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें | Arunachal Pradesh: सुरक्षाबलों ने उल्फा-आई के दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

प्रवक्ता ने बताया कि दो विचाराधीन कैदियों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम द्वारा खुफिया सूचनाओं के आधार पर रविवार को एक अभियान शुरू किया गया था।

सिंह ने कहा कि रविवार रात आठ बजे तक पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सभी संदिग्ध ठिकानों की सघन तलाशी के बाद सोमवार सुबह एक इमारत से उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गिरफ्तार उग्रवादी से एक एके 47 राइफल जब्त की गई जो रॉकसेन ने कॉन्स्टेबल वांगनियाम बोसाई की हत्या करने से पहले उनसे छीनी थी। साथ ही उसके पास से 17 कारतूस भी बरामद किये गए।’’

खोंसा जेल में बंद रॉकसेन और टीप्टू ने 27 मार्च को कॉन्स्टेबल वांगनियाम बोसाई से राइफल छीन ली और उस पर गोलियां चला दी।

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन के दो उग्रवादी गिरफ्तार

बोसाई को पेट में गोली लगी थी और उनकी असम के डिब्रूगढ़ जिले के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

चांगलांग जिले के खरसांग का रहने वाला टीप्टू विचाराधीन कैदी है और तिरप जिले के बोरदुरिया गांव का रहने वाला रॉकसेन हत्या के मामले में अपनी सजा काट रहा था।

राज्य पुलिस ने जेल से भागे दोनों उग्रवादियों के बारे में सूचना देने वाले को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।










संबंधित समाचार