NSE ने 'डब्बा ट्रेडिंग' के खिलाफ निवेशकों को किया आगाह, बिना जानकारी निवेश करना पड़ेगा भारी

डीएन ब्यूरो

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को निवेशकों को गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ अवैध 'डब्बा ट्रेडिंग' चलाने वाले कुछ धोखेबाजों के खिलाफ आगाह किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)


नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को निवेशकों को गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ अवैध 'डब्बा ट्रेडिंग' चलाने वाले कुछ धोखेबाजों के खिलाफ आगाह किया।

डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है। ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डिमैट खातों और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की अनुमति देते हैं।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

एनएसई ने पाया कि संस्थाएं - श्री पारसनाथ कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड, श्री पारसनाथ बुलियन प्राइवेट लिमिटेड, फेरी टेल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और भरत कुमार (ट्रस्ट के साथ व्यापार से जुड़े), गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ डब्बा या अवैध कारोबार मंच का संचालन कर रहे हैं। इसके बाद निवेशकों को आगाह करने के लिए बयान जारी किया गया।

शेयर बाजार ने कहा कि ये एनएसई के पंजीकृत सदस्य या किसी पंजीकृत सदस्य के अधिकृत व्यक्ति नहीं हैं। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में भारी तेजी

निवेशकों को आगाह करते हुए एनएसई ने कहा कि वे शेयर बाजार में गारंटीशुदा प्रतिफल देने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पेश की जाने वाली ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें। ऐसी योजनाएं या उत्पाद गैरकानूनी हैं।










संबंधित समाचार