NTA NEET Result 2019: एनटीए नीट के नतीजे घोषित, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को देश भर में पहला तो दिल्ली के भाविक बंसल को मिला दूसरा स्थान
एनटीए नीट के नतीजे अब से कुछ देर पहले घोषित कर दिये गये हैं, इसमें राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को देश भर में पहला स्थान मिला है जबकि दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरा स्थान हासिल करने में सफलता पायी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: एनटीए नीट के नतीजे अब से कुछ देर पहले घोषित कर दिये गये हैं, इसमें राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को देश भर में पहला स्थान मिला है जबकि दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरा स्थान हासिल करने में सफलता पायी है।
पूरे नतीजे देखने के लिए ये आफिसियल लिंक क्लिक करें http://ntaneet.nic.in/
खास बातें
लड़कियों में ऑल इंडिया में सातवीं रैंक पाई है तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिया आदेश, कहा- जल्द से जल्द NEET के नतीजे घोषित किए जाए
दिल्ली के कुल 74.92% फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट में क्वालीफाई किया है
हरियाणा में 73.41 फीसदी और चंडीगढ़ के 73.24 फीसदी स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है
ऑल इंडिया में तीसरी रैंक पाई है उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने। अक्षत के 700 अंक आए हैं
जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स जिनके 134 तक अंक है वो मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
नीट-यूजी के पाठ्यक्रम को छोटा किया गया
रिजर्व कैटेगरी के लिए कटऑफ 107 अंक है।
कुल 1519375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1410755 परीक्षा में बैठे थे।
इनमें से 108620 परीक्षा में अनुपस्थित रहे और 797042 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है।