Haryana: हरियाणा में DSP को खनन माफिया ने डंपर से कुचला, मौके पर मौत
खनन रोकने गये हरियाणा के डीएसपी को खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचला गया। डीएसपी की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नूंह: राजधनी दिल्ली से सटे गुरूग्राम से लगे नूंह जिले से एक बड़ी दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां खनन माफिया की हैवानियत सारी हदें पार कर दी। खनन रोकने गये डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर माफियाओं ने डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर नूंह जिले के तावड़ू में तैनात थे। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपित खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।
यह घटना नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है। बताया जाता है कि गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन की सूचना पर डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा 2023: नूंह की सांप्रदायिक हिंसा, हरियाणावासियों के लिए आरक्षण खारिज जैसी घटनाएं अहम रहीं
जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की। तभी उन्हें डंपर से टक्कर मार दी गई। डंपर की टक्कर से डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में कोटला झील में नाव पलटने से चार लोगो की डूबेने से मौत हुई
आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपित खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।