COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंची
राजस्थान में 66 नये कोरोना मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर मंगलवार को 2328 हो गयी है।
जयपुर: राजस्थान में 66 नये कोरोना मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर मंगलवार को 2328 हो गयी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, कोटा में 19, टोंक में तीन, धौलपुर में दो तथा सीकर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 579 पर पहुंची
विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।
66 new #COVID19 cases have been reported; 13 from Jodhpur, 11 from Ajmer, 17 from Jaipur and 19 from Kota.
Cumulative positive cases in the state stand at 2328 now. 51 deaths reported till date: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/7e1Sb0HsmEयह भी पढ़ें | COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या आई तेजी, बढ़ते जा रहे आंकड़े
— ANI (@ANI) April 28, 2020
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 135, अलवर में सात, बांसवाडा में 62, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 35, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे सात, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 850, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 388, करौली में तीन, कोटा में 184, नागौर में 116,, पाली में तीन, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 126, उदयपुर में छह, चित्तौडगढ मे आठ और राजसम्रद में एक पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक 87 हजार 777 सैंपल लिए जिसमें से 2328 पाॅजिटिव, 80 हजार 830 नेगेटिव तथा चार हजार 619 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। (वार्ता)