COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी..
राजस्थान में 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बुधवार को बढकर 2383 पहुंच गयी है।
जयपुर: राजस्थान में 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बुधवार को बढकर 2383 पहुंच गयी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में पांच, अजमेर 11 तथा जोधपुर, उदयपुर एवं बासवाडा में एक-एक नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा आया सामने
19 more persons have tested positive for #COVID19 in Rajasthan taking the total number of cases to 2383. Out of the 19 new cases 5 are from Jaipur, 11 from Ajmer, 1 each from Udaipur, Banswara and Jodhpur: State Health Department pic.twitter.com/Iiw6OBH8TN
— ANI (@ANI) April 29, 2020
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 146, अलवर में सात, बांसवाडा में 64, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 35, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में नौ डूंगरपुर में छह हनुमारगढ में 11, जयपुर में 864, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 401, करौली में तीन, कोटा में 189, नागौर में 117, पाली में तीन, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह टोंक में 131, उदयपुर में आठ,पाॅजिटिव मामले सामने आये है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कोरोना से दो सौ लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार
विभाग के अनुसार अब तक 92 हजार 506 सैंपल लिए जिसमें से 2383 पाॅजिटिव, 85 हजार 834 नेगेटिव तथा चार हजार 289 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।(वार्ता)