Corona Update in India: तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, एक दिन में बना सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

आज से देश में लॉकडाउन 4 शुरू हो गया है। आज से 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिए गया है। इसके बावजूद देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं कोरोना के कारण मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें देश में ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में ही रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 96 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी अब तीन हजार से अधिक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक, तेजी से बढ़ रहे मामले

यह भी पढ़ें | Corona in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, यहां जानें क्या है इस वक्त देश के हालात

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5242 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 157 लोगों की मौत हुई है। देशभर में अब तक कुल 96,169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 3029 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों का बवाल, पुलिस पर किया पथराव  

यह भी पढ़ें | Corona in India: भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी, जानें क्या है ताजा हालात

अब तक 36,824 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। दिल्ली में 17 मई रात 12 बजे तक 299 नए मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। अबतक कुल 160 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 283 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4485 लोग ठीक हो चुके हैं।










संबंधित समाचार