महिला टीवी पत्रकार पर सोशल मीडिया पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी, पूर्व जज के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया पोस्ट में एक वरिष्ठ महिला टीवी पत्रकार पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


तिरुवनंतपुरम: सोशल मीडिया पोस्ट में एक वरिष्ठ महिला टीवी पत्रकार पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पूर्व उप-न्यायाधीश एस सुदीप ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए महिला पत्रकार के साप्ताहिक टीवी शो की आलोचना करते हुए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला

मलयालम भाषा में लिखे पोस्ट की व्यापक स्तर पर आलोचना की गई और विरोध शुरू हो गया।

यहां कैंटोनमेंट पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (4) (यौन संबंधी टिप्पणी करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | सोशल मीडिया को अलविदा कहना चाहते हैं जॉन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।’’










संबंधित समाचार