दिल्ली की ‘दमघोंटू फिजा’ में सोमवार से ऑड-ईवन लागू
खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की गिरफ्त में ‘छटपटाती’ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आठ बजे से सम-विषम योजना लागू हो गई और इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी।
नई दिल्ली: खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की गिरफ्त में ‘छटपटाती’ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आठ बजे से सम-विषम योजना लागू हो गई और इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी।
यह भी पढ़ें: तीस हजारी झड़प में घायल वकीलों से मिले केजरीवाल
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर चिंतित है प्रियंका चोपड़ा
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, leaves for his office on a bicycle, from his residence in Delhi. #OddEven pic.twitter.com/GO8gNihf11
— ANI (@ANI) November 4, 2019
यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो ने सामान के साथ सफर करने वालों के लिए बदले नियम
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में सुबह छायी रही धुंध की चादर
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया वायु प्रदूषण के प्रति जागरुकता का मिसाल पेश करते हुए साइकिल से दफ्तार पहुंचे। (वार्ता)