ओडिशा: राउरकेला में डायरिया से पांच लोगों की मौत, 120 मरीज अस्पताल में भर्ती
ओडिशा के राउरकेला शहर में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राउरकेला: ओडिशा के राउरकेला शहर में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सुंदरगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम एवं पीएचओ) धरणी रंजन सत्पति ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राउरकेला शहर में फैले डायरिया से रविवार सुबह तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोगों को राउरकेला राजकीय अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि डायरिया से 15 दिसंबर को दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 16 दिसंबर को भी दो लोगों की जान चली गई थी। वहीं रविवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Sports: देश के इस राज्य में बनेगा सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, हजारों लोग बैठ कर देख सकते हैं मैच
अस्पताल की प्रभारी निदेशक सुधारानी प्रधान ने बताया कि राउरकेला राजकीय अस्पताल में हर दिन 25-30 से अधिक डायरिया के मरीज आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मरीज बहुत खराब हालत में आए और सदमे में थे। उनपर इलाज का प्रभावी असर नहीं हुआ।
प्रधान ने कहा,‘‘हमें डायरिया फैलने का कोई सामान्य स्रोत नहीं मिला है। हमारे चिकित्सा विशेषज्ञ का मानना है कि यह वायरस से हो सकता है।’’
यह भी पढ़ें |
मौत में भी जातिवाद: ओडिशा में एक नगर निकाय ‘केवल ब्राह्मणों के लिए’ श्मशान घाट का संचालन कर रहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बीमारी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों और छेंड, तारकेरा, पानपोष, नाला रोड, प्लांट साइट, लेबर टेनेमेंट तथा बिरजापल्ली सहित राउरकेला के आसपास के इलाकों में फैली है।
राउरकेला में ओडिशा जल निगम के महाप्रबंधक प्रताप मोहंती ने कहा, ‘‘हम सतर्क पर हैं और किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए दल बनाए गए हैं। हम जल आपूर्ति पाइपलाइन में किसी भी रिसाव का पता लगाने के लिए प्रत्येक स्थान पर जा रहे हैं।’’