Odisha: भुवनेश्वर में पुलिया से टकराने के बाद चलती यात्री बस में लगी भीषण आग, देखिये वीडियो
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में एक पुलिया से टकराने के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई। बसे धू-धूकर जलने लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार सुबह एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बारामुंडा बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज के नीचे पुलिया से टकराने के बाद धू-धूकर जलने लगी। आनन-फानन में सभी यात्रियों को उतारा गया।
यह भी पढ़ें |
अजमेर:अनियंत्रित होकर पलटी बस, करीब एक दर्जन यात्री घायल, जानिए पूरा मामला
इस दौरान चार यात्री आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल देखा गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बाद में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत, कई घायल
यह बस फूलबनी से भुवनेश्वर आ रही थी। बस पर आग की घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस आग लगने के बाद धू-धूकर जल रही है।