ओडिशा थाना हमला: 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

भुवनेश्वर: ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक थाने पर हमला करने में कथित रूप से शामिल 100 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओडिशा थाना हमला
ओडिशा थाना हमला


भुवनेश्वर: ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक थाने पर हमला करने में कथित रूप से शामिल 100 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया।

बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने बताया कि अंबाभोना थाने पर हमले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा, ‘‘दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की एक टीम को संदेह था कि महानदी के किनारे स्थित तामदेई में चल रही पिकनिक पार्टी में गांजे का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन छापे के दौरान पुलिस को वहां से नशीला पदार्थ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें | Cyclone Amphan Update: अम्फान तूफ़ान का डर, ओडिशा में लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस के तलाशी अभियान से नाराज लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की। 










संबंधित समाचार