पुरानी पेंशन योजना के लिए समिति नहीं, प्रतिबद्धता व गारंटी चाहिए: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि इसके लिए ‘‘कमेटी नहीं, कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) एवं गारंटी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि इसके लिए ‘‘कमेटी नहीं, कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) एवं गारंटी चाहिए।’’
उन्होंने ओपीएस के बारे में शाह की टिप्पणी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कांग्रेस कहती है ओपीएस की गारंटी। भाजपा कहती है कमेटी। ये फर्क है कांग्रेस और भाजपा में। गारंटी और कमेटी के बीच।’’
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
इससे पहले शाह से जब यहां संवाददाता सम्मेलन में ओपीएस पर केंद्र सरकार के रुख के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने विचार के लिए एक कमेटी बनाई है। वो कमेटी उस पर काम कर रही है। जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट आएगी, हम उस पर विचार करेंगे।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गहलोत ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘‘अरे, शाह जी कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए। गारंटी चाहिए। हम गारंटी दे रहे हैं कि अभी ओपीएस लागू किया है, अब इस कानून बनाकर हमेशा के लिए स्थायी बना देंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना,हमारा मुकाबला भाजपा की बजाय ईडी से है