Omar Abdullah Swearing-in: उमर अब्दुल्ला बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला आज बुधवार को दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) को बुधवार को पहली निर्वाचित सरकार मिल गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस गठबंधन (Congress alliance) के विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdulla) ने अबसे थोड़ी देर पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला
इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं। केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला।
शपथ ग्रहण समारोह डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में होना है लेकिन उमर की टीम में किन चेहरों को जगह मिल रही है, इसे लेकर श्रीनगर की वादियों के सियासी माहौल में हलचल है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के राजभवन में नगालैंड का स्थापना दिवस मनाना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा: उमर अब्दुल्ला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में मुख्यमंत्री के अलावा आठ मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत की।
पूर्ण राज्य का दर्जा करेंगे बहाल
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन मैंने हमेशा यह कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हमारा दर्जा अस्थायी है। भारत सरकार से हमें यह वादा मिला है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर बोले उमर अब्दुल्ला, J-K में दफन हो रहा लोकतंत्र, भाजपा को दी चुनौती
खास बात यह है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले CM होंगे।
शपथ ग्रहण से पहले फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com