Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पिता की याद में राहुल गांधी ने किया इमोश्नल पोस्ट

डीएन ब्यूरो

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती है। इस मौके पर राजीव गांधी के समाधिस्थल वीर भूमि पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया है। वहीं राहुल गांधी ने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के नेता
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के नेता


नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हूडा और अहमद पटेल ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि।'

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज हम राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मना रहे हैं जो एक देशभक्त और दूरदर्शी व्यक्ति थे तथा जिनकी दूरदर्शी नीतियों ने भारत के निर्माण में मदद की।'' 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

राहुल गांधी ने पिता को याद करते हुए लिखा है- मेरे पिता ने हमेशा मुझे प्यार करना सिखाया है। उन्होनें सिखाया है कि कभी नफरत नहीं करो, माफ करो और सभी इंसानों से प्यार करो। राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिनमें बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान और उपलब्धियों का उल्लेख किया जाएगा।










संबंधित समाचार