अनशन पर बैठे आप नेता कपिल मिश्रा पर हमला, लात-घूंसों से कर दी पिटाई
आम आदमी पार्टी के नेताओँ के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर अचानक से अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि जिस शख्स ने हमला किया है वो खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा है।
नई दिल्ली: अनशन पर बैठे आप नेता कपिल मिश्रा पर अचानक किसी अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। शख्स ने कपिल मिश्रा की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमला करने वाले का नाम अंकित भारद्वाज है जिसे हिरासत में लिया जा चुका है। अंकित ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि वो आप पार्टी का कार्यकर्ता है। कपिल मिश्रा सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर तंबू लगाकर अनशन पर बैठ हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली विधानसभा में पिट गए कपिल मिश्रा..
यह भी पढ़ें |
आप का पलटवार, कहा- कपिल मिश्रा के पीछे रहकर बीजेपी रच रही है साजिश...
इस घटना के बाद वहां मौजूद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि एक लड़के ने मेरे पर हमला किया। हमारे ऊपर कोई हमला करे तो करने देंगे। हमारे लोग उस पर हमला न करें। अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पानी भी छोड़ दूंगा।