होली के मौके पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बढ़ाई सतर्कता, इन इलाकों पर रहेगी खास नजर
होली के मौके पर यूपी पुलिस सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतेगी। मिश्रित आबादी के इलाकों मे ड्रोन कैमरों से घरों, मुहल्लों का जायजा लिया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः होली के मौके पर लोगों की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। हाल ही में सीएए कानून को लेकर बिगड़ी कानून-व्यवस्था के बाद यूपी पुलिस काफी मुस्तैद है। मिश्रित आबादी के इलाकों मे ड्रोन कैमरों से घरों, मुहल्लों का जायजा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Murder Mystery: सुलझी सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी की हत्या की गुत्थी, भाई ने लगाए थे IAS पर आरोप
पिछले 5 सालों में जिन लोगों पर मुकदमें दर्ज हुए हैं। उन पर पुलिस निरोधात्मक कार्यवाई कर रही है। साथ ही पुलिस की कई टीमें बनाकर आबादी के इलाकों मे फ्लैगमार्च कराया जायेगा। जिससे आपराधिक और शरारती तत्वों के मनोबल को कमजोर किया जा सके।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
इस बारे में आईजी एलओ ज्योति नारायण ने कहा की पुलिस मुख्यालय से होली पर सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं नोएडा के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण समेत दूसरे 4 अफसरों की एसआईटी जांच रिपोर्ट पर कहा की ये गोपनीय रिपोर्ट है, इस पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं है।