Pulwama Attack: वो हमला जिसने दहला दिया था पूरा भारत, देश ने खोए थे 40 जवान
एक साल पहले आज के ही दिन हमारे देश ने अपने 40 जवानों को खो दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है और देश शहीद जवानों को सलाम कर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः साल 2019, दिन 14 फरवरी, समय दोपहर के करीब पौने चार बजे, जब पूरा देश आराम की जिंदगी जी रहा था तब एक ऐसा धमाका हुआ था, जिसने देश के 40 जवानों को छीन लिया।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
साल 2019 में 14 फरवरी को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। आज पुलवामा शहादत की बरसी है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था। एक गाड़ी बम से लैस होकर आई और CRPF के काफिले से टकरा गई। इसके बाद हुए धमाके ने 40 जवानों की जान ली।
यह भी पढ़ें |
History of February 26: आज ही के दिन भारतीय वायु सेना ने लिया पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला, जानें 26 फरवरी पूरा इतिहास
हमले के ठीक 12 दिनों के बाद ही भारतीय सेना ने भी इस हमले का बहुत ही करारा जवाब दिया था। 26 फरवरी को सुबह-सुबह ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था। जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थें।