ओएनजीसी ने केजी बेसिन से निकाली गैस को ई-नीलामी के जरिये बेचा इन कंपनियों को
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने बंगाल की खाड़ी में स्थित केजी बेसिन से निकाली जा रही गैस की बिक्री टारेंट गैस समेत तीन कंपनियों को किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने बंगाल की खाड़ी में स्थित केजी बेसिन से निकाली जा रही गैस की बिक्री टारेंट गैस समेत तीन कंपनियों को किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने केजी बेसिन क्षेत्र से निकाली गई गैस का कुछ हिस्सा ई-नीलामी के जरिये टारेंट गैस पुणे लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बेची है। इस दौरान 14 लाख घन मीटर गैस प्रतिदिन बेची गई है।
यह भी पढ़ें |
ओएनजीसी ने महानदी बेसिन ब्लॉक में दो गैस खोज कीं
घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि बेची गई गैस में से गेल ने आठ लाख घन मीटर गैस खरीदी जबकि एचपीसीएल ने 4.2 लाख और टारेंट ने 1.2 लाख घन मीटर गैस प्रतिदिन खरीदी।
ओएनजीसी ने केजी बेसिन के डी5 ब्लॉक से निकाली जा रही गैस की खरीद के लिए शहरी गैस वितरक कंपनियों और उर्वरक एवं बिजली उत्पादक कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की थीं।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल होने से निर्धारित फॉर्मूले के अनुरूप बेची गई गैस की आधार कीमत 11.3 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।