नासिक से रेलगाड़ी के 6 डिब्बों में भरकर मणिपुर भेजी गई प्याज, पढ़ें पूरी डिटेल
मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड से रेलगाड़ी के छह डिब्बों में प्याज भरकर मणिपुर भेजा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड से रेलगाड़ी के छह डिब्बों में प्याज भरकर मणिपुर भेजा है। सीआर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मणिपुर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने राज्य के परिवहन विभाग के सहयोग से रविवार को आवश्यक वस्तुओं से भरी पहली मालगाड़ी हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य भेजी।
आवश्यक वस्तुओं को लेकर पहली मालगाड़ी सोमवार को गुवाहाटी से मणिपुर में तामेंगलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पहुंची।
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों किसान ने ट्रैक्टर से कुचले 200-300 क्विंटल प्याज, जानें वाजह
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि असम में गुवाहाटी के पास स्थित चांगसारी स्टेशन भेजने के लिए नासिक के मनमाड स्टेशन के पास स्थित अंकाई में 22 डिब्बों में प्याज भरा गया। चांगसारी से छह डिब्बे मणिपुर के खोंगसांग स्टेशन भेजे गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुल छह डिब्बे सोमवार को खोंगसांग स्टेशन पहुंचे।’’
अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यापारी ने अंकाई से खोंगसांग तक डिब्बे आरक्षित कराए थे।
यह भी पढ़ें |
प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों को नुकसान नहीं हो, इसका रास्ता खोजेंगे: मुख्यमंत्री शिंदे
उन्होंने बताया कि प्याज ले जा रही ट्रेन अंकाई से कुल 2,801 किलोमीटर की दूरी तय करके सोमवार शाम खोंगसांग पहुंची।
रेलवे के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 22 डिब्बों के चांगसारी स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे ने प्याज से भरे छह डिब्बों को अलग कर दिया और उन्हें एक अन्य मालगाड़ी से जोड़ दिया, जो आलू, चीनी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर मणिपुर जा रही थी।