यूपी में दुबई से चल रहे इंटरनेशनल ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, D कंपनी से जुड़े तार, 16 गिरफ्तार, जानिये काले खेल की पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

यूपी के नोएडा में पुलिस ने गेमिंग साइट की बड़ी सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। यह दुबई से ऑपरेट हो रहा था जिसके तार D कंपनी से जुड़े बताये जा रहे है। इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इश रिपोर्ट में जानिये काले खेल की पूरी कहानी

नोएडा में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)
नोएडा में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)


नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक इंटरनेशन गेमिंग साइट की सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। यह काला खेल दुबई से ऑपरेट हो रहा था, जिसके तार D कंपनी से जुड़े बताये जा रहे है। इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी की नोएजा पुलिस ने इस मामले में अब तक 400 करोड़ रुपयों के लेनदेन का पता लगाया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद मामले में अभी और खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस की कार्रवाई के बाद नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने महादेव बुक ऐप पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध सट्टे का यह आनलाइन कारोबार ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी में चल रहा था। एक एफआईआर के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां एक गेमिंग साइट के जरिये सट्टेबाजी को अंजाम दिया जा रहा था।

अब तक की जानकारी के मुताबिक बैटिंग का मास्टर माइंड सौरभ लट्ठा दुबई में बैठकर यह सट्टेबाजी चला रहा था। दिल्ली पुलिस को 60 के करीब अकाउंट्स की जानकारी हाथ लगी है और इन खातों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने किये 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नोएडा पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड्स, सिम बरामद और खाते में डेढ़ करोड़ रुपये सीज किए हैं। अब तक पुलिस ने 16 आरोपियों को पकड़ा है। ये सभी आरोपी दुबई से ट्रेनिंग लेकर आए थे। फिलहाल, नोएडा पुलिस ईडी और NIA को भी संपर्क करेगी।

दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी के फ्लैट में संचालित महादेव बुक एप की ब्रांच पर कार्रवाई की थी। यहां से नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से तीन लैपटाप, 15 मोबाइल और करोड़ों रुपये के आनलाइन सट्टा का हिसाब-किताब मिला था, जिसके बाद यह पूरा मामला खुला।

पकड़े गए आरोपितों में अभिषेक सिंह (37), विशाल कुशवाहा (24), अंकुश वर्मा (25), आकाश साहू (24), अंकित कन्नाौजिया (24), शुभम राव (19), आशीष राव (20), लोकेश कलवानी (32) और वैभव सिंह (24) शामिल है। सात आरोपित दुर्ग व अन्य दो बिलासपुर व भाटा के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में एलएलबी में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से बलात्कार

इसके अलावा, 14 लोग झांसी, 1 लखनऊ, जालौन से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। ये आरोपी सेक्टर-108 के एक फ्लैट में रहते थे।

पुलिस ने सभी के खिलाफ 420, 467,468, 469, 471, 120B, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।










संबंधित समाचार