जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात एकतरफा खुला
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़कों की खराब स्थिति के कारण यातायात को एक ओर से ही चलने की अनुमति दी गई है।
जम्म: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़कों की खराब स्थिति के कारण यातायात को एक ओर से ही चलने की अनुमति दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के मलबे के कारण बने गड्ढों और राजमार्ग तंग हो जाने के कारण करीब 300 किलोमीटर लंबी यात्रा में 12 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है, जिसमें आमतौर पर छह से सात घंटे लगते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कई भूस्खलनों और बर्फबारी के कारण सर्दियों के पूरे मौसम में राजमार्ग को बार-बार बंद करना और खोलना पड़ा, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कश्मीर घाटी में सामान की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस एकमात्र सड़क मार्ग के बंद हो जाने के कारण कई बार जरूरी सामान के दाम में भी बेतहाशा वृद्घि हो जाती है। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल