आईपीएल 11: मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए पहले मैच में ही टूटे टीवी व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड

डीएन संवाददाता

आईपीएल 11 के पहले मैच में मुंबई का सामना चेन्नई से हुआ था। इस मैच ने टीवी व्‍यूअरशिप के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आईपीएल 11 की शुरुआत हुए अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं  और लोगो के बीच अभी से इसका बुखार चढ़ रहा है।  जहाँ एक तरफ आईपीएल के मैच में मैदान हाउसफुल जा रहे है। सोशल मीडिया पर भी आईपीएल कभी तक सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।  वही अब स्‍टार नेटवर्क की तरफ से गुरुवार से घोषणा की है कि आईपीएल 11 के इस सीजन के ओपनिंग मैच में ही व्‍यूअरशिप के अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें | बटलर ने मुंबई के खिलाफ बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, कर डाली सहवाग की बराबरी

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने जारी बयान में कहा है कि उन्‍हें टीवी पर 6,335,000 इंप्रेशन्स मिले। वही इस बार पिछले साल के मुकाबले टीवी व्‍यूअरशिप में 37 प्रतिशत का इजाफा भी हुआ है। इसके अलावा हॉट स्‍टार पर पिछले साल के मुकाबले 2.3 गुना ज्‍यादा लोगों ने मैच का सीधा प्रसारण देखा।

यह भी पढ़ें | फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जाने आज का भाव

स्‍टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संजय गुप्‍ता ने कहा कि हम आईपीएल की शुरुआत से ही इस तरह के रिस्‍पान्‍स मिलने की उम्‍मीद थी।हमने स्टार नेटवर्क की मदद से कई भाषाओं में मैच का प्रसारण किया है।  हम आईपीएल में मिलें इस तरह के रिस्‍पान्‍स से काफी ज्यादा खुश है  और हमे उम्मीद है कि हम आने वाले समय में और बेहतर कर सकेंगे।  










संबंधित समाचार