Parliament Session: राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर बवाल, विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक कर बनाई ये रणनीति
संसद सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के दौरान राज्य सभा के 12 सांसदों को निलंबन किये जाने को लेक भारी बवाल मचा हुआ है। निंलबन के अगले दिन आज सुबह विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बैठक कर इस मामले में नई रणनीति तैयार की है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के दौरान राज्य सभा के 12 सांसदों को निलंबन किये जाने को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। निंलबन के अगले दिन आज सुबह विपक्षी पार्टियों के नेता इस मामले पर एक के बाद एक बैठकें कर रहे है। इन बैठकों में वपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार को घेरने और निलंबन वापस लेने को लेकर नई रणनीति तैयार की गई है। इस मामले को लेकर आज संसद में दूसरे दिन भी हंगामा होने के आसार हैं।
निलंबित किये गये ये सभी 12 सांसद अब राज्यसभा की मानसून सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे। विपक्षी दलों ने निलंबन की इस कार्यवाही को सरकार का असंसदीय व्यवहार बताया है।
यह भी पढ़ें |
Parliament Winter Session: सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन में राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेताओं का धरना
राज्य सभा के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में सरकार पर दबाव बनाने और विपक्षी सांसदों के निलंबन को वापस लेने की रणनीति तैयार की गई।
यह भी पढ़ें |
Winter Session-2021: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल धरना देंगे विपक्षी नेता, जानिये क्या बोले राज्यसभा सभापति
इस बीच 12 सांसदों के निलंबन में शामिल एक शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेगी।
राज्यसभा से जिन 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिये निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस के 6, शिवसेना के 2 तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद, सीपीएम और सीपीआई के 1-1सांसद शामिल हैं। मानसून सत्र में दुर्व्यवहार के कारण इनको निलंबित किया गया।