प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विपक्ष का प्रदर्शन: सोनिया समेत विपक्षी सांसदों ने संविधान की कॉपी लहराई

डीएन ब्यूरो

अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होते ही इंडिया समूह के नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विपक्ष का प्रदर्शन
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विपक्ष का प्रदर्शन


नयी दिल्ली: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होते ही इंडिया समूह के नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, कांग्रेसियों का सरकार पर हमला, दूसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन, जानिये ये बड़े अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम लोकतंत्र के संरक्षक हैं। हम संविधान की रक्षा और उसे कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अन्याय के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को लेकर एकजुट हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान श्री अखिलेश यादव और श्रीमती डिंपल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता भी संविधान की प्रति हाथ में लेकर संसद पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Arjun Pasi Murder Case: राहुल गांधी के खिलाफ आया ओबीसी समाज










संबंधित समाचार