OPSC MO Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर जॉब ही जॉब, इस दिन से करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

चिकित्सा क्षेत्र में जॉब देखने वालों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उड़ीसा में निकली जॉब
उड़ीसा में निकली जॉब


नई दिल्ली: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (opsc.gov.in.) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 5248 पदों को भरा जाना है। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 25 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Employment News: ओडिशा ने इस पद पर जारी की वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

पात्रता मापदंड
•    पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
•    अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक 21 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, अर्थात उसका जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा। इसमें 200 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा।

यह भी पढ़ें | OPSC ने बड़ी संख्या में निकाली भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनका OMR मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।

लिखित परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 
•    ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (opsc.gov.in.) पर जाएं।
•    होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
•    अपना पंजीकरण कराएं और मेडिकल ऑफिसर लिंक पर क्लिक करें।
•    आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो) अपलोड करें।
•    एक बार हो जाने पर, सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
•    आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।










संबंधित समाचार