अधिशासी अभियंता, जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में तैनात दो बाबुओ पर कार्यवाही के आदेश, जानिए पूरा मामला
जनपद के अधिशासी अभियंता और जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में तैनात दो बाबुओ पर सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किए गए है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी ख़बर
महराजगंज: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को विभिन्न कक्षों के दो पालियों में 500-500 कुल 1000 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया।
जिसमें पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त किये। मतदान कार्मिकों को पहले पी०पी०टी० के माध्यम से मतदान के सामान्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उसके बाद उन्हें ई० वी०एम०/वी०वी०पैट का प्रशिक्षण दिलाते हुए उनका टेस्ट भी लिया गया।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर: राशन न देने वाले कोटेदार पर हुई कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में कुल 02 मतदान कार्मिक जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में तैनात्त कनिष्ठ सहायक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव और नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक विनय कुमार पासवान बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहे।
जिनके विरूद्ध विभाग को मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के लिए कठोर विभागीय कार्यवाही तथा माह-अप्रैल, 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महात्मा बुद्ध के ननिहाल जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील, अफसरों की लापरवाही से धूमिल हो रही देश की छवि