Ordnance Factory: ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जूनियर मैनेजर-सहायक सहित कई पदों पर निकली भर्ती

डीएन ब्यूरो

आयुध निर्माणी मेडक ने जूनियर मैनेजर और सहायक सहित कुल कई पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑर्डनेंस फैक्ट्री मेडक में निकली नौकरी
ऑर्डनेंस फैक्ट्री मेडक में निकली नौकरी


नई दिल्ली: आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) मेडक (Medak) ने जूनियर मैनेजर, सहायक और अन्य पदों (Post) पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन (Application) आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट (avnl.co.in) पर जाकर इस भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे बताया गया है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान से संगठन में 86 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन की तिथि
 आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 है।

यह भी पढ़ें | Delhi Metro Recruitment: दिल्ली मेट्रो में रिटायर्ड लोगों के लिए निकली भर्ती

इन पदों पर होगी भर्तियां
जूनियर मैनेजर ,डिप्लोमा तकनीशियन,  सहायक (अनुबंध), जूनियर असिस्टेंट (अनुबंध)

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के अंतिम मूल्यांकन और साक्षात्कार दौर में प्राप्त अंक शामिल होंगे। प्राप्त अंकों को 85% वेटेज दिया जाएगा और साक्षात्कार को 15% वेटेज दिया जाएगा। उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 10% की छूट)। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा तथा दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in. से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। सभी तरह से पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक शुल्क के साथ केवल भारतीय डाक अर्थात साधारण डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से "उप महाप्रबंधक/मानव संसाधन, आयुध निर्माणी मेडक, येद्दुमैलाराम, जिला- संगारेड्डी, तेलंगाना - 502205" को भेजा जाना चाहिए, लिफाफे पर विज्ञापन संख्या और आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें | UPSC Recruitment: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार