कानपुर में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं

डीएन संवाददाता

जूनियर स्कूल में बाउंड्री की गड़बड़ी को लेकर दिए जांच के आदेश

परेशानियों को सुनते अधिकारी
परेशानियों को सुनते अधिकारी


कानपुर: नरवल तहसील में समाधान दिवस के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान डीएम ने तहसील में पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी व काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, आलाधिकारी व पुलिस के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | कानपुर: मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, दरोगा समेत दो सिपाही सस्पेंड

मंगलवार को तहसील में समाधान दिवस के मौके पर कानपुर नगर के डीएम नरवल पहुंचे जहां उनके आने की सूचना पर आलाधिकारी सकते में आ गए। जिलाधिकारी ने कई क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर आये करीब 80 लोगों की परेशानियों को सुना। इस दौरान कई लोगों की परेशानियों का निस्तारण भी किया व अन्य लोगों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश अधिकारियों को दिया। वहीं डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | कानपुर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से गई, मोतियाबिंद के ऑपरेशन से गई 6 मरीजों की आंख की रोशनी, जांच के आदेश

इस दौरान दीपापुर गांव में जूनियर विद्यालय की दीवार व गेट को लेकर हुए घोटाले का मुद्दा भी उठा जिस पर डीएम ने वर्तमान एसडीओ भीतरगांव जो 2007 में दीपापुर गाँव मे थे उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए। वही गाजीपुर के कन्या जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के हेड मास्टर विवेक कुमार पर लापरवाही की शिकायत आने पर 
भीतरगांव एसडीआई धीरेंद्र पांडेय द्वारा जांच करने की बात कही।










संबंधित समाचार