Pager Explosion: लेबनान-सीरिया में फिर पेजर धमाके, अब तक 12 मौतें, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

लेबनान में पेजर धमाके थमते नजर नहीं आ रहे है। 24 घंटे के अंदर वहां दोबारा पेजर धमाके हुए है। अन धमाकों में अब तक एक दर्जन मौतें हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लेबनान-सीरिया में फिर पेजर धमाके
लेबनान-सीरिया में फिर पेजर धमाके


बेयरूत: लेबनान में पेजर धमाकों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। लेबनान के साथ ही सीरिया में भी ऐसे मामले सामने आये हैं। मंगलवार को लेबनान में एक के बाद एक 1000 से अधिक पेजर धमाके हुए। इस घटना के 24 घंटे बाद लेबनान से फिर पेजर धमाकों की खबर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन पेजर्स को हिजबुल्लाह ने कुछ महीने पहले ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी को ऑर्डर देकर मंगाया था। लेकिन इन पेजर्स के लेबनान पहुंचने से पहले ही इनमें छेड़छाड़ कर बैटरी के पास 3 ग्राम विस्फोटक लगा दिया गया। हिजबुल्लाह को अप्रैल से मई के बीच इन पेजर्स की डिलिवरी हुई थी लेकिन हमले को मंगलवार को क्यों अंजाम दिया गया इसे लेकर भी बड़ा दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | सऊदी दूतावास ने लेबनान से 132 नागरिकों को वतन भेजा

प्लान लीक होने के डर से किया ब्लास्ट- रिपोर्ट

अमेरिकी वेबसाइट Axios के मुताबिक 3 अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि इजराइल को अपने प्लान के लीक होने का डर था इसलिए उसे पेजर में विस्फोट का फैसला लेना पड़ा। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इजराइल ने इस पूरे अभियान को अंजाम देने के बाद अमेरिका को इसकी जानकारी दी है। इजराइल ने बताया है कि उसे डर था कि हिजबुल्लाह को पेजर में विस्फोटक का पता चल सकता है, ऐसे में उसके पास बहुत कम समय बचा था।

यह भी पढ़ें | International: सरकार के खिलाफ लेबनान में फिर से प्रदर्शन शुरू, सुरक्षा बलों ने फैंके आंसू गैस के गोले










संबंधित समाचार