यूपी के अमेठी में दर्दनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवारों को 2 किमी तक घसीटा, ट्रक में लगी आग, एक की मौत, दूसरा गंभीर
अमेठी जिले में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार व्यक्ति को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया जिससे ट्रक में आग लग गई और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स जख्मी हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अमेठी: अमेठी जिले में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार व्यक्ति को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया जिससे ट्रक में आग लग गई और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स जख्मी हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ट्रक ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ईदगाह के पास शनिवार को बाइक को टक्कर मारी। अधिकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक और व्यक्ति दोनों ट्रक में फंस गए तथा ट्रक चालक भागने के चक्कर में बाइक व उसे चला रहे व्यक्ति को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कमरौली थाना क्षेत्र में जाफर गंज नवीन मंडी के पास चिंगारी निकलने से ट्रक में आग लग गयी जिससे बाइक सवार शख्स की जलकर मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां,अमेठी में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर, 2 की मौत
अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जो टक्कर लगने से दो पहिया वाहन से गिर पड़ा था।
कमरौली के थाना प्रभारी (एसओ) अभिनेश कुमार ने बताया कि जाफरगंज नवीन मंडी के पास ट्रक और बाइक पूरी तरह से जल चुके हैं।
उन्होंने बताया, “व्यक्ति का शव बुरी तरह से जल चुका है और उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गयी है। एक अन्य घायल व्यक्ति का ट्रामा सेंटर, लखनऊ में इलाज किया रहा है। वह अभी बेहोश है।”
यह भी पढ़ें |
Amethi: ट्रक मोटरसाइकिल टक्कर में एक व्यक्ति की मौत , दो अन्य घायल
एसओ ने बताया, “ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों शराब के नशे में थे। ट्रक बस्ती जिले का है।”
एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।