Pakistan: खैबर पख्‍तूनखवा में एक खाई में गिरी यात्री बस, 24 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस जिस पुल से होकर गुजर रही थी वही ढह गया और बस खाई में जा गिरी। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें | Corona Virus in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचा कोरोना वायरस, इतने मामलों की हुई पुष्टि

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनखवा प्रांत के कोहिस्तान जिले में शुक्रवार को एक बस खाई में गिर गई जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार सभी 35 यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

यह भी पढ़ें | Pakistan: पूर्व वित्‍त मंत्री इस्‍माइल गिरफ्तार, कोर्ट ने गिरफ्तारी से बचने वाली याचिका कर दी थी खारिज

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है। इसमें जुटे हुए अधिकारियों को अंधेरे और संसाधनों की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार