आतंकवादी हमले में CRPF के सब-इंस्पेक्टर हुए शहीद, पाकिस्तान का सीजफायर उल्लघंन लगातार जारी, 3 घंटे तक हुई गोलाबारी
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। यही नही श्रीनगर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर को शहीद होना पड़ा है।
जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादे दर्शाते हुए जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब शनिवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच करीब तीन घंटे तक गोलाबारी हुई।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद यह गोलाबारी शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढ़ेर, सेना का मेजर घायल
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोली बारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
मुंहतोड़ जवाब दिया
सेना ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के गोलाबारी शुरू की। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।”
सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से पूर्वाह्न 11.30 बजे गोलाबारी शुरू हुई और दोनों तरफ से गोलाबारी अपराह्न 2.10 बजे बंद हुई।
यह भी पढ़ें |
सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी
शाम होते होते यह भी खबर श्रीनगर से आ गयी कि आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को शहीद होना पड़ा।