पाकिस्तान ने सियाचिन में विमान उड़ाने का किया दावा, भारत ने कहा कतई ऐसा नहीं हो सकता

डीएन संवाददाता

भारतीय सेना द्वारा कश्मीर के नौशेरा सेक्टर के पास बंकरों की तबाही का विडियो जारी करने के एक दिन बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को सियाचिन में भारत को तेवर दिखाने का दावा किया है जिसे भारत ने सिरे से नकार दिया।

पाकिस्तान का विमान
पाकिस्तान का विमान


नई दिल्ली: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है। बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिये हैं। लेकिन इस खबर को भारतीय वायुसेना ने खारिज कर दिया है। सेना ने कहा कि सियाचिन में भारत की ओर किसी पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने उड़ान नहीं भरी है। भारत ने साफ-साफ कहा है कि उसकी सीमा का अतिक्रमण नहीं किया। मालूम हो कि सियाचिन ग्लैशियर हिमालय के काराकोरम पर्वत श्रृंखला में स्थित है।

 

यह भी पढ़ें | भारत ने अपनाया कड़ा रूख, पाक से आतंकियों के शव ले जाने को कहा

पाकिस्तानी ने दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सभी अग्रिम एयरबेस को ऑपरेशनल कर दिया है। उन्होंने सियाचिन के आकाश में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के उड़ाने भरने की बात भी कही थी। पाकिस्तान के वायुसेनाध्यक्ष भी सियाचिन पहुंचे हैं और उन्होंने वहां एक लड़ाकू विमान भी उड़ाया।

 

दरअसल मंगलवार को एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें भारतीय सेना नौशेरा और नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की कुछ चौकियों को तबाह करती नजर आ रही थी। भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया था कि ये ऑपरेशन पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर और घुसपैठ के जवाब में किया गया था।

यह भी पढ़ें | भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर नवाज शरीफ ने की हाई लेवल मीटिंग

 










संबंधित समाचार