Karachi Blast: जानिये कैसे जबरदस्त विस्फोट से दहला कराची, अब तक 5 की मौतें, 20 घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित कराची में तोड़ी देर पहले जोरदार धमाका हुआ है। एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से कम से कम पांच लोग मारे गये और कई घायल है। पढिये पूरी रिपोर्ट

धमाके से चार मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त
धमाके से चार मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त


नई दिल्ली: पाकिस्तान के पोर्ट शहर के नाम से मशहूर और सिंध प्रांत में स्थित कराची में थोड़ी देर पहले एक जोरदार विस्फोट होन की खबर है। इस जोरदार धमाके से एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से कम से कम पांच लोगों को मारे जाने की खबर है। विस्फोट के कारण कई घायल बताये जाते हैं। शुरुआती जानकारी में घायलों की संख्या कम से कम 20 के आसपास बतायी जा रही है। 

राहत और बचाव कार्य जोरों पर

जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट कराची में स्थित गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में हुआ। आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

इस विस्फोट के बाद पुलिस समेत संबंधित एजेंसियां और बचाव अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं। एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है और राहत व बचाव कार्य जोरों पर है। सभी घायल और मृतकों को नजदीक के पटेल अस्पताल ले जाया गया है।

विस्फोट के कारण का अभी तक स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। कुछ लोगों का कहना है कि एक सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। बम निरोधक दस्ता भी विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच रहा है। 
 

यह भी पढ़ें | Pakistan: पेशावर में भरे बाजार में भीषण विस्पोट, चार लोगों की मौत, 10 घायल










संबंधित समाचार