दिल्ली: पुलिस की हिरासत से वाहन चोरी का आरोपी फरार
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय एक मोटर वाहन चोर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय एक मोटर वाहन चोर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर राजस्थान निवासी लखविंदर सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी विभू को अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कार- हुंडई अल्कजार और टाटा हैरियर भी बरामद हुई थीं।
अधिकारी के मुताबिक, लखविंदर मोटर वाहन चोरी के 15 मामलों में शामिल रहा है, जबकि विभू एक मामले में शामिल था।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में तीन सौ करोड़ की ड्रग्स के फरार अभियुक्त नेपाल भागते समय गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से चोरी की कुल छह कार और पांच दोपहिया वाहन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से दिल्ली और लखनऊ के कुल 11 मामलों को सुलझाया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को उपनिरीक्षक नरेंद्र डबास, हेड कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल दीपांशु (चालक) की टीम द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने के दौरान लखविंदर शाहबाद डेयरी क्षेत्र में पंजाब स्वीट्स सेक्टर-11 के पास से हिरासत से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में लखविंदर के खिलाफ शाहबाद डेयरी थाने में अलग से मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, साथ ही घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।