अमेरिका- उत्तरी कोरिया के बीच ज्वलंत मुद्दों पर होगी बातचीत.. माइक करेंगे नेतृत्व

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरिया के उच्च स्तरीय अधिकारियों के बीच जल्द बैठक की उम्मीद है। इस बैठक इसलिये भी खास मानी जा रही है क्योंकि उत्तरी कोरियो जो अमेरिका को पहले सीधेतौर पर चुनौती देता था उसके रुख में अब नरमी आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किसलिये अमेरिका और उत्तरी कोरिया के लिये बैठक है अहम

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो


वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरिया के उच्च स्तरीय अधिकारियों के बीच जल्द बैठक की उम्मीद है। 

उत्तर कोरिया के उपाध्यक्ष किम योंग चोल

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने यह जानकारी दी। पोम्पियो और उत्तर कोरिया के उपाध्यक्ष किम योंग चोल के बीच न्यूयॉर्क में पिछले हफ्ते बैठक तय की गयी थी, जहां दोनों अधिकारियों को कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर चर्चा बढ़ाने की उम्मीद थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने सऊदी प्रिंस से कहा-खशोगी के हत्यारों को नहीं बख्शेंगे

यह भी पढ़ें | अमेरिका: विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के साथ हुई हनोई शिखर वार्ता के बारे में कही ये बात..

नौअर्ट ने कहा, ' हमलोग उचित समय पर बैठक तय करने की आशा करते हैं, यह कुछ ऐसा है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

कोरियाई प्रायद्वीप पर लंबे समय से चले आ रहे तनाव को उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेए-इन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ इस वर्ष के शुरू में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता व्यक्त कर कम कर दिया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानः नवाज की रिहाई के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई.. बड़ी पीठा का गठन

यह भी पढ़ें | किंग सलमान ने अमेरिका के साथ सहयोग का दिया निर्देश

ट्रम्प ने पिछले हफ्ते कहा कि वह 2019 की शुरुआत में श्री किम से मिलने की उम्मीद करते हैं।  (वार्ता)
 










संबंधित समाचार