Cricket: पांचाल का शतक, भारत ए ने 1-0 से जीती सीरीज़
प्रियांक पांचाल (109 रन) और करूण नायर (नाबाद 51) की पारियों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 202 रन बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी।
मैसूरु: प्रियांक पांचाल (109 रन) और करूण नायर (नाबाद 51) की पारियों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 202 रन बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। इसी के साथ यह मैच ड्रॉ समाप्त हो गया और मेज़बान टीम ने दो मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीत ली।
यह भी पढ़ें |
INDvsNZ : श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने बनाए 347 रन
यह भी पढ़ें: Sports मंदी के बावजूद आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़
यह भी पढ़ें |
Sports: इरफान पठान की आतिश पारी, 3 छक्के लगाकर इंडिया लीजेंड्रस को 5 विकेट से जितवाया
भारत ए ने दूसरी पारी की शुरूआत सुबह 14 रन से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज़ प्रियांक (9) और अभिमन्यु ईश्वरन (5) रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की। प्रियांक ने 192 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाकर 109 रन की शतकीय पारी खेली। वह तीसरे बल्लेबाज़ के रूप में सेनुरन मुत्थुसामी की गेंद पर तीसरे बल्लेबाज़ के रूप में बोल्ड हुये जिसके साथ ही भारत ने 219 रन की बढ़त बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। (वार्ता)