जेल में ही रहेंगे गुरमीत राम रहीम, सीबीआई की अदालत ने ठुकराई याचिका

डीएन ब्यूरो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर आ रही हैं कि गुरमीत ने सीबीआई अदालत के समक्ष जो जमानत याचिका दायर की थी उसे अदालत ने ठुकरा दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)


पंचकूलाः साध्वी से दुष्कर्म मामले में आरोपी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की जमानत याचिका को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि पिछले साल दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म मामले में गुरमीत को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें | शर्मनाक: सहारनपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

वहीं इससे पहलवे पंचकूला कोर्ट ने राम रहीम की मुंहबोली बोटी हनीप्रीत की जमानत याचिका को भी खारिज किया था। तब सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: हैवानियत की हद पार, नाबालिग का अपहरण कर 24 घंटे तक किया दुष्कर्म

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था। यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है।
 










संबंधित समाचार