Madhya Pradesh: भालू ने किया पति-पत्नी पर हमला, मौके पर हुई मौत
पन्ना जिला मुख्यालय के समीप लोकपाल सागर तालाब के किनारे स्थित पहाड़ी में एक प्राकृतिक जल स्रोत के समीप आज एक भालू ने दंपति पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय के समीप लोकपाल सागर तालाब के किनारे स्थित पहाड़ी में एक प्राकृतिक जल स्रोत के समीप आज एक भालू ने दंपति पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Accident In Madhya Pradesh : तेज रफ्तार दूध टैंकर और बाइक में हुई भिड़ंत, मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत
रानीगंज मोहल्ला निवासी पप्पू यादव ने बताया कि सुबह मुकेश राय (42) और उनकी पत्नी गड़िया राय (40) पहाड़ी में स्थित वनसुरई की खेर माता के स्थान पर पूजा करने गए थे। इस धार्मिक स्थान के निकट पहाड़ी में स्थित प्राकृतिक झिरिया में पानी लेने के लिए जब गुड़िया राय पहुंची, तो वहां पहले से ही मौजूद भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: कुएं में गिरे भाई-बहन, डूबने से हुई मौत
पत्नी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पति मुकेश राय जब बचाने के लिए दौड़े तो भालू ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया। (वार्ता)