पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड, तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड
गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हांगझोउ: गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था।
यह भी पढ़ें |
World Para Athletics Championships: पैरा भाला फेंक में सुमित अंतिल ने तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड, जीता गोल्ड
एक अन्य भारतीय पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।
श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु (64.09) को रजत पदक मिला।
यह भी पढ़ें |
Asian Games: एशियाई खेलों में भारत को निशानेबाजी में पांचवां स्वर्ण पदक, महिला टीम ने जीता रजत, जानिये पूरा अपडेट
सुमित ने तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था जो तत्कालिन विश्व रिकॉर्ड था।
मौजूदा हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों लें यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक है जबकि उसके कुल पदक की संख्या 36 हो गई है।