Paris Olympic Security: पहली बार ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात होगी ITBP की K9 टीम

डीएन ब्यूरो

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक का आगाज हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात ITBP की K9 टीम
ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात ITBP की K9 टीम


नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक की चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस ने भारत से भी मदद मांगी है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलंपिक में न सिर्फ भारतीय एथलीट की मौजूदगी होगी, बल्कि भारतीय सुरक्षा बल की एक टीम भी तैनात होगी। जो खेल और खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करेगी। भारतीय ITBP की यह पहली ऐतिहासिक उपलब्धि वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईटीबीपी ने बताया है कि पेरिस ओलंपिक में सुरक्षा के लिए K9 टीम की तैनाती की गई है। आईटीबीपी की के-9 यूनिट में बेल्जियन मैलिनोइस, लैब्राडोर और अन्य लोकल ब्रीड्स के कुत्ते शामिल हैं, जो खासतौर पर विस्फोटक, गोला-बारूद और ड्रग्स का पता लगाने में माहिर है।

यह भी पढ़ें | Delhi: जीटीबी में मरीज की दिनदहाड़े हत्या के बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे

आईटीबीपी ने  बताया कि फ्रांस की सरकार के अनुरोध पर हमारी खास K9 टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में अहम एंटी-सबोटेज ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है। भारतीय CAPF के लिए यह पहली ऐतिहासिक उपलब्धि वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

फ्रांस के पेरिस में सीएपीएफ के सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती होगी। इनमें आईटीबीपी की के-9 टीम भी शामिल है। ये दस भारतीय K9 टीमें विभिन्न ओलंपिक स्थलों पर सूंघने और गश्त करने का काम करेंगी। इसके लिए उन्हें 10 हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है।

यह भी पढ़ें | Weather Update : दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश, कहीं राहत तो कहीं आफत, जानिए मौसम का अपडेट

फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने बताया  कि आगामी ओलंपिक की सुरक्षा में मदद के लिए दस सदस्यीय के-9 टीम एक महीने के लिए पेरिस में तैनात रहेगी। उन्होंने बताया था कि अपने आईटीबीपी हैंडलर्स के साथ ये ट्रेंड कुत्ते खेलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं। सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है। 










संबंधित समाचार