Parliament Session: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली के रिप्लेसमेंट और सीएम योगी पर कही ये बड़ी बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का सबसे अच्छा बदलाव अगर कोई कर सकता है तो वह योगी जी ही कर सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया। संसद भवन में मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट यदि कोई कर सकता है तो वो योगी जी कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ बजट सत्र के दूसरे में संसद में चर्चा से पहले सपा प्रमुख ने संसद भवन में मीडिया से बातचीत में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘भाजपा के एक विधायक कह रहे हैं कि दिल्ली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट तो योगी जी कर सकते हैं।’
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का लोकसभा में आक्रामक भाषण, किसानों के मुद्दों पर जमकर धोया सरकार को
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि दिल्ली में किसका रिप्लेसमेंट होने जा रहा है।
सपा प्रमुख ने कहा की भाजपा के लोग यदि त्योहार मनाना चाहते हैं तो सभी त्योहार मनाने चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: दिल्ली चुनाव में गरजेंगे अखिलेश, केजरीवाल के साथ करेंगे सभा, जानिये पूरा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि समाजवादियों का हमेशा ये मानना रहा कि हमें सभी त्योहार मनाने चाहिये, चाहे वो किसी भी धर्म का हो। लेकिन खुशी की बात ये है कि भाजपा अब मनाने लगी है।
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसे यदि कुछ करने से एक वोट भी मिलता है तो वो परफॉर्म करने लगती है।