Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिये ये अपडेट
संसद का शीतकालीन सत्र कल बुधवार से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें कई पार्टियों के नेता शिरकत कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र कल बुधवार 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज आज मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक जारी है, इसमें विभिन्न दलों के नेता भाग ले रहे हैं। बैठक में सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिये विपक्षी दलों में विश्वास में लेने की कोशिश करेगी।
#ParliamentWinterSession: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक जारी, कई पार्टियों के नेता कर रहे शिरकत, राहुल गांधी शामिल नहीं pic.twitter.com/Z2ve3fqPRH
यह भी पढ़ें | संसद शीतकालीन सत्र: सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 6, 2022
इस बैठक में सदन का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों सहित इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक, जानिये कितनी होंगी बैठकें
शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य कई मंत्री और विभिन्न पार्टियों के नेता भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं। हालांकि कांगेस की ओर पार्टी के अन्य नेता बैठक में शामिल हैं।