वेब सीरीज Aashram 3 का पार्ट-2 रिलीज, क्या बाबा निराला का सपना तोड़ पाएगी पम्मी?

डीएन ब्यूरो

आश्रम 3 का पार्ट टू अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुका है। देखना होगा कि बाबा निराला अपना सपना कैसे पूरा करते हैं, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोट

फिर आ गये बाबा निराला
फिर आ गये बाबा निराला


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की मोस्ट अवेंटेड वेब सीरीज आश्रम 3 का पार्ट टू ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है। लंबे समय से इंतजार कर रहे इस वेब सीरीज को अब दर्शक देख सकते हैं।

निर्देशक प्रकाश झा ने जब से वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है, तब से फैंस इस सीरीज को देखने के लिए उत्साहित थे। इस सीरीज में बॉबी देओल, अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सानियाल, त्रिधा चौथरी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका का किरदार निभा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | जापान के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी SRK की 'जवान', जानें फिल्म की खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वेब सीरीज के ट्रेलर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इस पार्ट में बाबाजी के लोग ही उन्हें धोखा देने वाले हैं, जिससे उनका स्वर्ग लोक बनाने का सपना टूट जाएगा।

भोपा स्वामी इस बार पम्मी के जाल में फंसकर बाबा का मायाजाल को तोड़ते हुए नज़र आएंगे। ट्रेलर में साफ दिखाया गया था कि पम्मी पहलवान बदले की आग में एक बार फिर आश्रम में एंट्री करती है और भोपा स्वामी उनसे हाथ मिला लेते हैं। वहीं पम्मी को जेल से रिहा बाबा ही करवाते हैं। 

यह भी पढ़ें | Singham Again: अजय देवगन की पुलिस फोर्स में हुई 'चुलबुल पांडे' की एंट्री

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बाबा पम्मी की खूबसूरती पर शुरू से ही मोहित थे। लेकिन इस बार पम्मी की खूबसूरती का जादू ना सिर्फ बाबा निराला की गद्दी को हिलाएगा, बल्कि बाबा का सबसे भरोसेमंद व वफ़ादार साथी भोपी स्वामी को भी अपनी तरफ कर लेगा। हालांकि इस बार देखना होगा कि सही में भोपा स्वामी बाबा निराला का साथ छोड़कर पम्मी का हाथ थाम लेगा। 

इस वेब सीरीज में सभी ने अपने किरदार बड़े ही बखूबी से निभाते हुए नज़र आ रहे हैं और दर्शक इन किरदारों को काफी पसंद भी कर रहे हैं। बॉबी देओल  के लिए यह सीरीज उनके करियर का बेस्ट साबित हुआ है। जहां उनके फैंस ने उन्हें लंबे समय से किसी स्क्रीन पर देखा नहीं था, वहां अब अभिनेता चर्चाओं पर छाए हुए हैं।










संबंधित समाचार