कर्नाटक भाजपा प्रमुख कटील से पार्टी नेता ने मांगा इस्तीफा, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक एम. पी. रेणुकाचार्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को विधानसभा चुनाव में शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक एम. पी. रेणुकाचार्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को विधानसभा चुनाव में शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर पार्टी नेताओं पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय को कॉर्पोरेट कार्यालय में बदल दिया गया है। उन्होंने नेताओं से आत्मनिरीक्षण करने, पार्टी को मजबूत करने और लोकसभा, जिला तथा तालुका पंचायत चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें |
'प्रतिष्ठा और संप्रभुता' वाले बयान को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी ,की शिकायत
उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘ चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और इस्तीफा देना चाहिए था। कुछ दिन पहले खबरें थीं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और उसके आधा घंटे बाद खंडन का बयान आ गया। ये क्या हो रहा है?’’
रेणुकाचार्य ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में सम्मान की भावना है लेकिन पार्टी के नेताओं को पार्टी के भीतर चीजें ठीक करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने सुरजेवाला को लेकर किये गये दावों पर दी ये सफाई