IFS Parvathaneni Harish संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि और राजदूत नियुक्त
भारतीय विदेश सेवा से जुड़े अधिकारी पार्वथानेनी हरीश को सरकार ने बुधवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हरीश पर्वतनेनी (Parvathaneni Harish) को केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
Parvathaneni Harish appointed as the next Ambassador/ Permanent Representative of India to the United Nations at New York
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 14, 2024
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्वथानेनी हरीश को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Dr. Suhel Ajaz Khan: डॉ. सुहेल एजाज खान सऊदी अरब में भारत के राजदूत नियुक्त
लंबा राजनयिक और प्रशासनिक अनुभव
विदेश नीति समेत राजनयिक और प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा अनुभव है। इससे पहले भी वे कई देशों में रह चुके हैं।
वे इस समय जर्मनी के संघीय गणराज्य में भारत के राजदूत हैं। जर्मनी की जिम्मेदारी संभालने से पहले वे विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं।
कई प्रमुख पदों की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा को लेकर अमेरिकी राजदूत का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
वे विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया और बाहरी प्रचार प्रभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वे 2007 से पांच साल की अवधि के लिए, भारत के उपराष्ट्रपति के संयुक्त सचिव और विशेष कार्य अधिकारी भी।
जुलाई 2012 से मार्च 2016 तक वे ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत रहे हैं, जहाँ उन्होंने अमेरिका के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम के आठ राज्यों को कवर किया है। वे अप्रैल 2016 से जून 2019 तक वियतनाम के समाजवादी गणराज्य में भारत के राजदूत भी रहे।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट
हरीश उस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हैदराबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने आईआईएम, कलकत्ता से पढ़ाई की है। उनकी शादी श्रीमती पार्वथानेनी नंदिता से हुई है और उनकी दो बेटियाँ हैं।