Train Cancellation: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 180 से अधिक ट्रेनें, कई के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने 180 से अधिक ट्रेनों पूर्ण या आंशिक रूप से कैंसल कर दिया है, जबकि कई के रूट बदले गये हैं। पढ़िये डाइनाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे ने रद्द की 180 से अधिक ट्रेनें, कई के बदले रूट
रेलवे ने रद्द की 180 से अधिक ट्रेनें, कई के बदले रूट


नई दिल्ली:  यदि आप उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने कहीं जाने के लिये रेलवे टिकट खरीदी है तो ये खबर आपके लिये बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने  भारतीय रेलवे ने 180 से अधिक ट्रेनों पूर्ण या आंशिक रूप से कैंसल कर दिया है। इनमें से 147 ट्रेनों को रद्द और, 34 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके साथ ही 44 ट्रेनों के भी रूट बदले गये हैं।

रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक करें।

यह भी पढ़ें | भारतीय रेलवे ने एक झटके में 19 बड़े अफसरों को अफसरों को नौकरी से, जानिये पूरा मामला

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, लखनऊ, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं।

 भारतीय रेलवे ट्रेनों की लिस्ट को लगातार अपडेट करता है। ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्‍या कम-ज्यादा भी हो सकती है। इसलिए यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ को चेक कने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें | यात्रीगण कृप्या ध्यान: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ये स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 6,369 फेरे










संबंधित समाचार